Shoaib Akhtar Reacts On IPL 2021 Postponement, says Right decision by BCCI | Oneindia Sports

2021-05-05 112



14th edition of the Indian Premier League was postponed, Shoaib Akhtar, former Pakistan fast-bowler, took to Twitter to share snippet from his latest video on YouTube and said that he saw the decision coming and had suggested the same a couple of weeks ago. I saw it coming & suggested that two weeks ago. Nothing more important than saving human lives during current covid crisis in India," the former Pakistan pacer captioned the video.


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन पर कोरोना की जबरजस्त मार पड़ी है, और सीजन के 29 मुकाबलों के बाद तमाम टीमों से कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से बीच में ही स्थगित करने का फैसला 4 मई को लिया गया, इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप जो इस साल अक्टूबर में होना है उस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, आईपीएल के स्थगित होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है, जहां क्रिकेट फैंस इससे खासे निराश है और बीसीसीआई के साथ खिलाड़ियों पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वही इस पर पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपना रिएक्शन देना शुरु कर दिया है, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इसपर अपनी राय दी है और बीसीसीआई के इस फैसले को सही करार दिया है।



#ShoaibAkhtar #IPL2021 #BCCI